गरियाबंद

फुटबॉल कोच व टीचर्स एसो. संघ के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ मेमन का निधन
11-May-2021 3:51 PM
फुटबॉल कोच व टीचर्स एसो. संघ के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ मेमन का निधन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 11 मई।
फुटबॉल टीम के कोच व छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष मो. आरिफ मेमन (52) का बीती रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। वे अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनकी असामयिक मौत की खबर सुन गरियाबंद के खेल जगत व शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ गई। 
 खिलाड़ी के साथ व अपने शिक्षक साथियों के साथ मिलनसार व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे , वे अपने शिक्षक संघ के दायित्वों एवं  फुटबॉल खिलाड़ी के अलावा कोच के तौर पर भी वह सफल रहे। 

गरियाबंद फुटबॉल टीम उनके नेतृत्व में कई बार चैंपियन का सेहरा अपने सिर बांधा। उन्होंने रेफरी के रूप में कई खेलों का भी नेतृत्व किया। उनके कई अनगिनत खिलाडिय़ों ने नेशनल लेवल पर गरियाबंद की पहचान बनाई, वे कुछ दिनों से कोरोना के चलते रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान जिंदगी की जंग हार गए और अंतिम सांसें ली।
नोडल अधिकारी संजू साहू, गिरीश शर्मा  ने कहा कि आरिफ भाई का जाना हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम दोनों जब भी मिलते थे, फुटबॉल के विकास पर ही चर्चा होती थी। पिछले तीन दशक तक हमने सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहे। आज वे चले गए तो खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं।

वॉलीबॉल कोच सूरज महाडि़क ने शोक संवेदना प्रगट करते हुए कहा, हमने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह दुनिया को अलविदा कर देंगे। आज भी उनका मुस्कुराता चेहरा नजरों से हट नहीं रहा है। गरियाबंद फुटबाल टीम ने न जाने उनके मार्गदर्शन में कितनी ट्रॉफिय़ां अपने नाम किए, वह हर समय आगे बढ़कर जिम्मेवारियों का निर्वाह करते थे। उनके जाने से गरियाबंद फुटबॉल में जो रिक्त स्थान पैदा हुआ है, उसे भरा नहीं जा सकता।

वहीं परमेश्वर निर्मलकर, नितिन बखरिया , आनंद झा सर, ए चौबे स्पोर्ट्स अधिकारी, हरमेश चावड़ा, एवं समस्त मित्रों गहरा शोक प्रगट करते हुए अपूरणीय क्षति बताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news