राजनांदगांव

अंधेरे में डूबे मदनवाड़ा में दो दिन बाद लौटी बिजली
11-May-2021 4:07 PM
अंधेरे में डूबे मदनवाड़ा में दो दिन बाद लौटी बिजली

दर्जनभर गांव में दो दिन तक ब्लैक आउट के हालात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
राजनांदगांव जिले का घोर नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा इलाका गुजरे दो दिनों में अंधेरे में डूबा रहा। मदनवाड़ा समेत करीब दर्जनभर  गांव में ब्लैक आउट जैसे हालात रहे। अंधेरे में ग्रामीणों को खराब मौसम से भी जूझना पड़ा। मदनवाड़ा इलाका का अधिकांश हिस्सा घने जंगलों से घिरा हुआ है। लिहाजा बिजली गुल होने से इलाके का जनजीवन पूरी तरह से बेपटरी हो गया। अंधेरे की मार झेलते ग्रामीणों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि मदनवाड़ा थाना भी बिजली गुल होने से अंधेरे में रहा। नक्सलग्रस्त इलाके में बिजली के चले जाने से दो दिनों तक ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई। आखिरकार मंगलवार को बमुश्किल बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। इस संबंध में विद्युत मंडल के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। व्यवस्था को बेहतर बनाने अफसरों से बातचीत करूंगा। 

मदनवाड़ा इलाके में अक्सर बिजली की लुकाछिपी  रहती है। खासतौर पर खराब मौसम में लोगों को अंधेरे में रहने विवश होना पड़ता है। बताया जाता है कि मदनवाड़ा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में विद्युत आपूर्ति औंधी के सबस्टेशन से हो रही है। पूर्व में इस क्षेत्र में बिजली मानपुर सब स्टेशन से होती रही है। यही कारण है कि ग्रामीण विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर खफा हैं। 

मदनवाड़ा क्षेत्र के कारेकट्टा, जलवाही, बसेली समेत कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मानपुर से ही संचालित किए जाने को लेकर ग्रामीण बैठक भी कर रहे हैं। चर्चा है कि लॉकडाउन हटने के बाद इस इलाके के ग्रामीण विरोध जताने के लिए मानपुर में प्रदर्शन कर सकते हैं। कुल मिलाकर नक्सलग्रस्त मदनवाड़ा समेत गांवों में दो दिन बिजली चले जाने से लोग अंधेरे के आगोश में रहे। फिलहाल बिजली का गुल होने का सिलसिला हर थोड़े घंटों के अंतराल में हो रहा है। बिजली नहीं होने से सुरक्षा बलों को भी परेशानी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news