रायपुर

होम आइसोलेशन में रहने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई
11-May-2021 5:50 PM
  होम आइसोलेशन में रहने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई

रायपुर, 11 मई । रायपुर निवासी राज शेखर ने बताया कि उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर नगर निगम एवं प्रशासन की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया।

उन्होंने बताया कि शासकीय टीम द्वारा उन्हें पूछा गया कि आप होम आइसोलेशन में रहना चाहते हो कि हॉस्पिटल में रहना चाहते हो। माइल्ड सिम्टम्स होने की वजह से श्री राजशेखर ने होम आइसोलेशन मे रहना उचित समझा।तथा उसे होम आइसोलेशन की अनुमति मिल गई।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में परिवार के नजदीक रहने से आत्मविश्वास और मनोबल बना रहता है। माइल्ड इन्फेक्शन होने से होम आइसोलेशन अच्छा है।

होम आइसोलेशन के दौरान उन्हें डॉक्टर के वाणी द्वारा उचित मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया।नगर निगम की टीम से उन्हें पर्याप्त मेडिसिन उपलब्ध हो पाई थी। डॉक्टर द्वारा उन्हें रोज फोन के माध्यम से टेंपरेचर ,ऑक्सीजन लेवल, दवाई के उपयोग एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती थी।

राज सेखर ने कहा कि डॉक्टर द्वारा दिए गए उचित परामर्श का बेहतर लाभ उन्हें मिला। जिससे शीघ्र ही स्वास्थ्य हो गए तथा उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आया। इसके लिए उन्होंने सरकार एवं प्रशासन तथा डॉक्टर की टीम को बधाई दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news