रायपुर

कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं ईद- रिजवी
11-May-2021 5:53 PM
कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं ईद- रिजवी

रायपुर, 11 मई। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने समाज के लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना से बचने के लिए घोषित नियमों जैसे मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। देशभर में कोरोना ने पैर पसारने का ताण्डव फैला रखा है, उससे बचने के लिए ईद जैसे सभी धर्मों के त्यौहारों पर फोन से मुबारकबाद देकर औपचारिकता का निर्वहन करना चाहिए। वर्तमान समय में सभी के लिए एहतियात बरतना आवश्यक है इसलिए ईद पर न गले मिले और न ही मुसाफा करें। मुसलमानों से गुजारिश है कि सभी घर पर ही नमाज पढ़े तथा एक-दूसरे को फोन से मुबारकबाद देने का फर्ज निभाऐं। पिछली ईद पर भी हम सभी ने घोषित नियमों का पालन किया था।

अल्लाह की तरफ से यह आजमाईश का वक्त है इसलिए सब्र से काम लेना हमारा कर्तव्य है।

रिजवी ने अपनी तरफ से सभी प्रदेशवासियों को ईद की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोगों को भी अपने सभी त्यौहार घर पर रहकर सादगी से मनाना चाहिए जो इस महामारी से बचने के लिए वक्त का तकाजा है तथा सभी इस वबा से निजात दिलाने अल्लाह-ईश्वर से दुआ करें।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news