महासमुन्द

मोदी सरकार किसान विरोधी-पंकज
11-May-2021 6:08 PM
मोदी सरकार किसान विरोधी-पंकज

नगरी, 11 मई। कांग्रेस नेता पंकज माधव सिंह धु्रव ने देश भर में उर्वरक व खादों के दाम में की गई बेताहासा वृध्दि पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए उसे किसान विरोधी बताया।

श्री धु्रव ने डीएपी के दाम में 1250 से 1900 और पोटाश के दाम 900 से 1000 की वृध्दि करने के मोदी सरकार के फैसले को किसान विरोधी करार देते हुए बढ़े दाम को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

श्री धु्रव ने आगे कहा कि केद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है, जो किसानों के जख्मों को हरा करने में लगी हैं। उर्वरक और  खाद के दामों में  वृध्दि करना घोर किसान विरोधी फैसला है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा है कि उर्वरक खादों के दाम वृध्दि के खिलाफ धरना करने की चुनौती दी है।

एक तरफ प्रदेश की भूपेश सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाकर किसानों को राहत देने का कार्य कर रही है वही दूसरी ओर केंद्र की जुमलेबाज मोदी सरकार उर्वरक और खादों के दाम में वृध्दि करके किसानों को लूटने में लगी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news