धमतरी

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता कब देगी राज्य सरकार-ऋषभ देवांगन
11-May-2021 6:42 PM
  युवाओं को बेरोजगारी भत्ता कब देगी राज्य सरकार-ऋषभ देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 मई। भारतीय जनता पार्टी गंगरेल मंडल के अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने युवाओं के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता कब देगी इसका खुलासा करें कांग्रेस की सरकार क्या युवाओं के लिए भी कोई न्याय योजना चलाएगी।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस युवाओं को गुमराह करने के लिए 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगाने के अभियान में रोक लगाती है और अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए किए वादों को भी भूल जाती है। इनके इस प्रकार के कृत्य से यही लगता है कि कांग्रेस की सरकार युवा विरोधी सरकार है कॉन्ग्रेस युवाओं को गुमराह करने के लिए झूठे आंकड़े बता कर ज्यादा दिनों तक अंधेरे में नहीं रख पाएंगे।

यह सरकार में युवाओं को रोजगार के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों को रोजगार देने के झूठे आंकड़े पेश कर युवाओं को भ्रमित करने का कार्य यह सरकार कर रही है। ग्रामीण श्रमिकों सहित प्रदेश के श्रमिक इसकी सच्चाई अच्छी तरह से जानते हैं। जिसका जवाब कांग्रेस को समय आने पर छत्तीसगढ़ के युवा जरूर देंगे।

गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर युवाओं को झूठ बोला, इस सच्चाई को प्रदेश का युवा वर्ग अच्छी तरह से समझ गया है।

भूपेश सरकार को चाहिए कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ न्याय करें । युवाओं को बरगलाने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के स्थान पर बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं।  भारतीय जनता पार्टी इसके लिए रूपरेखा बनाकर आने वाले समय में वृहद आंदोलन युवाओं के हित में करेगी और उस जन आंदोलन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार को चुनाव के समय घोषणा पत्र में किए गए उसकी वादों को याद दिलाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news