धमतरी

भेदभाव रहित हो टीकाकरण- भाजपा
11-May-2021 6:48 PM
  भेदभाव रहित हो टीकाकरण- भाजपा

   भाजपाइयों ने ज्ञापन के माध्यम से सीएम को सुझाव दिए   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 मई। वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन समय में भेदभाव रहित टीकाकरण को लेकर भाजपाइयों ने जिलाधीश धमतरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किए। भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि इस विपत्तिकाल में टीके ही एकमात्र आशा की किरण है, लेकिन प्रदेश में इस संबंध में हो रही राजनीति उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री के नाम दिए गए सुझाव में प्रमुख रूप से यह कहा गया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में ऐसी नीति बनाई जाए, जो भेदभाव रहित हो तथा जिसमें सर्व समाज का हित निहित हो। भारतीय टीकों के खिलाफ प्रदेश में राजनैतिक कारणों से लगातार दुष्प्रचार किए गए। इस कारण लोग टीका को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। गांव कस्बों में जनजागरण के लिए जाने वाली टीम के साथ मारपीट और दुव्र्यवहार हो रहा है।

ऐसे कर्मचारियों का बीमा किए जाने की आवश्यकता है। समय पर आर्डर नही किया जाना टीके की कमी का मुख्य कारण है। जबकि पड़ोसी नए राज्य ने अनुमति मिलते ही 8 करोड़ टीकों का आर्डर कर दिया था। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि अनावश्यक पत्राचार की बजाए त्वरित निर्णय लें।

प्रदेश में करीब 2.50 लाख टीके बर्बाद हुए हैं। केरल मॉडल से प्रेरणा लेकर टीके का शत प्रतिशत उपयोग हो इसके लिए नीति बनाएं। छग में टेस्टिंग कम होना चिंताजनक है। जांच की कमी के कारण ही प्रदेश ने मृत्यु दर अत्यधिक है, जो कि चिंतनीय है। प्रत्येक पंचायत में ऑक्सीमीटर थर्मामीटर और दवा किट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण हो। नियमों को ताक पर रख कर अनेक स्थानों पर टीका लगवाने की खबरे आ रही जो चिंताजनक है। अत: नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विजय साहू हेमंत चंद्राकर विजय मोटवानी विनय जैन अखिलेश सोनकर नीलेश लुनिया अविनाश दुबे प्रिंस जैन कोमल देवांगन गोपाल साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news