राजनांदगांव

नए केस में गिरावट के साथ 10 फीसदी से कम संक्रमण
11-May-2021 6:48 PM
 नए केस में गिरावट के साथ 10 फीसदी से कम संक्रमण

    3 दिनों से नांदगांव शहर में 50-60 नए केस, देहात में भी हालात में सुधार    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मई। राजनांदगांव जिले में संक्रमण दर तेजी से गिर रहा है। पिछले दो-तीन दिनों से शहर में जहां 50 से 60 नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं देहात इलाकों की हालत में भी तेजी से सुधार हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रतिकूल असर अब कमजोर पड़ गया है। लिहाजा जिले में गुजरे तीन दिनों में 400 से भी कम लोग संक्रमित हुए हैं। लॉकडाउन के चौथे दौर में हालात के सुधरने से लोगों का मानसिक और शारीरिक दबाव कम हुआ है।

बताया जा रहा है कि कम होते मामलों के बीच संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम पहुंच गया है। अप्रैल तक संक्रमण दर 25 प्रतिशत से ऊपर रहा। वहीं मई के पहले सप्ताह में भी संक्रमण का प्रतिशत पूरे शबाब पर रहा। जिले में लगातार नए संक्रमण की संख्या में गिरावट आ रही है। पिछले तीन दिनों के आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब स्थिति सामान्य होने की ओर है। हालांकि चौथे दौर के लॉकडाउन में मिली रियायत पर लोग लापरवाह हो गए हैं।

जिले में अब तक 54498 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 47066 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। आज एक्टिव मरीजों की संख्या 6962 हो गई है। सोमवार को 491 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो गए। कुल 3240 जांच में 9.47 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मानपुर में 15, मोहला में 23, अं. चौकी में 6, छुरिया में 11, डोंगरगांव में 28, राजनंादगांव ग्रामीण क्षेत्र में 45, डोंगरगढ़ में 39, खैरागढ़ में 55, छुईखदान में 35 और दूसरे जिले से केवल एक यात्री ही संक्रमित मिला है। अब तक 470 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

वर्तमान में 5892 लोग होम आईसोलेशन में है। 197 लोग दूसरे लिों के अस्पतालों में भर्ती है। कोविड-19 हास्पिटल में 196 लोग और एकलव्य हॉस्टल में 134 लोग भर्ती हैं। इसके अलावा 12 लोग सोमनी, मोहला में 30, मानपुर में 60, खैरागढ़ में 30, डोंगरगढ़ में 21, डोंगरगांव में 7, छुरिया में 21 और अंबागढ़ चौकी के कोविड केयर सेंटर में 27 लोग भर्ती हैं। सोमवार को भी 2 लोगों की मौत हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news