गरियाबंद

शराब की होम डिलीवरी कर घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार- नेहरू साहू
11-May-2021 7:02 PM
शराब की होम डिलीवरी कर घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार- नेहरू साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 11 मई। भाजपा मंडल खोरपा महामंत्री नेहरू लाल साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश कोरोना महामारी से निजात पाई नहीं है कि भूपेश सरकार शराब की होम डिलीवरी शुरू कर रहे हैं। वहीं डॉक्टरों का तर्क है कि वैक्सीनेशन के एक-दो माह तक शराब सहित नशीली पदार्थों के सेवन करने पर मनाही किया जा रहा है।

इस समय शराब दुकान खोलने के बारे में सोचना भी जन स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित होगा। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान अब तक किसी भी प्रकार से सहायता राशि मजदूर, गरीब, तबके के लोगों को नहीं दिया गया। लोग एक महीने से पूर्ण रूप से घर में लॉकडाउन है। इस दौरान सरकारों को आर्थिक पैकेज देकर लोगों की मदद करना चाहिए। वहीं शराब की होम डिलीवरी कराने से नशे के लत लोगों में घरेलू हिंसा करने पर, चोरी, अशांति, पारिवारिक एवं सामाजिक अपराध में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।  स्वास्थ्य विभाग लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह देते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार शराब बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर लगे हैं।

नेहरू लाल साहू ने सरकार की शराब नीति पर तंज कसते हुए कहा, क्या इसी दिन के लिए सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी। सरकार के द्वारा वैक्सीन की होम डिलीवरी करके वैक्सीनेशन को सफलतापूर्वक कराकर कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना प्रथम राजधर्म है। ना कि शराब की होम डिलीवरी करा करके घरेलू हिंसा, आर्थिक मंदी एवं अपराध को बढ़ावा देना।

श्री साहू ने अपील करते हुए कहा सरकार तत्काल अपनी शराब नीति मैं परिवर्तन करे। शराबबंदी की ओर अग्रसर हो और जनता से जो वादा किया है। पूर्ण शराबबंदी का उसे सार्थक बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news