महासमुन्द

एपीएल के लिए दो सेंटर, जहां भेजी गई सिर्फ 100-100 डोज
11-May-2021 9:05 PM
एपीएल के लिए दो सेंटर, जहां भेजी  गई सिर्फ 100-100 डोज

तहसीलदार ने भीड़ देख टोकन देकर बाकी को घर जाने कहा

महासमुंद, 11 मई। जिले में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन जारी है। सोमवार को जिला मुख्यालय के दो सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाया गया। लेकिन इन सेंटर्स में केवल 100-100 डोज के हिसाब से वैक्सीन भेजी गई थी। यहां केवल एपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जानी थी।

वैक्सीनेशन की जानकारी मिलते ही टीकाकरण केंद्र में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। सुबह नौ बजे से ही यहां युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात ये थे कि न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और न ही कोई कर्मचारी इन्हें जानकारी देने के लिए मौजूद था। इसी के चलते बड़ी संख्या में इन सेंटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महासमुंद तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा बृजराज पाठशाला सेंटर पहुंचे और 100 लोगों को टोकन देकर शेेष को घर जाने के लिए कह दिया। यहां 250 लोग पहुंचे थे।

तुमगांव सीएचसी अंतर्गत भांठापारा वैक्सीनेशन सेंटर में कल एक लापरवाही सामने आई है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई, लेकिन पर्ची में कोवैक्सीन लिखकर दे दिया। हालांकि बाद में दूसरी पर्ची दी गई। 

ज्ञात हो कि जिले के एपीएल राशनकार्ड धारी के टीकाकरण के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में ग्राम सांकरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघोडा शामिल हंै। इसी तरह जिले के अंत्योदय राशनकार्ड धारियों के लिए भी 5 सेंटर निर्धारित किया गया है। इसमें एचडब्ल्यूसी मोंगरापाली,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिनोधा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भीथिडीह व उप स्वास्थ्य केंद्र बिरकोल में टीका लगवा सकते हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय में दूसरा वैक्सीनेशन सेंटर श्रीराम पाठशाला को बनाया गया था। इस सेंटर में भी लोग सुबह 8 बजे से ही पहले वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए थे। 10.30 बजे से पहले ही यहां भी 250 से अधिक लोग एकत्रित हो गए थे। स्वास्थ्यकर्मी 10.30 बजे के बाद ही पहुंचे। 

मंगलवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए विभाग ने अंत्योदय, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड धारियों के लिए अलग-अलग सेंटर निर्धारित किया है। इसमें एपीएल वालों के लिए 5 सेंटर, जिसमें प्रत्येक में 60 वैक्सीन लगाई जाएगी। अंत्योदय राशनकार्ड वालों के लिए 5 सेंटर हैं जिसमें प्रत्येक में 20 वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं बीपीएल राशनकार्ड धारियों के लिए 20 सेंटर निर्धारित किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news