राजनांदगांव

जिला भाजपा ने सीएम के नाम सौंपा सुझाव पत्र
11-May-2021 9:13 PM
जिला भाजपा ने सीएम के नाम सौंपा सुझाव पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
जिला भाजपा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोरोना संक्रमणकाल के बढ़ते दौर में टीकाकरण अभियान में अव्यवस्था न हो, इसके लिए 14 महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सुझाव पत्र के माध्यम से दिया। 

मीडिया सेल के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल एवं जिला महामंत्री सचिन बघेल ने कलेक्टर टीके वर्मा को सुझाव का पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया कि करोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के रूप में टीकाकरण ही एकमात्र सर्वश्रेष्ठ उपाय है, इसलिए टीकाकरण अभियान उच्च न्यायालय के अनुपालन में करने का सुझाव दिया गया एवं यह कहा गया कि जिसमें सर्व समाज का हित हो तथा साथ ही बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय के अलग-अलग टीकाकरण के केंद्र न बनाने का सुझाव जिला भाजपा ने दिया। एक ही केंद्र में सभी को टीका लगाने का सुझाव दिया गया।

राजनीतिक कारणों से टीकाकरण के प्रति दुष्प्रचार के कारण कई टीका कर्मियों पर गांव में हमले हो रहे हैं, अत: कर्मियों की सुरक्षा पर्याप्त मात्रा में बीमा इत्यादि का ध्यान मुख्यमंत्री को दिलाया गया। साथ ही टीके की कमी राज्य सरकार ने टीके का आर्डर समय पर न देने के कारण  हुई है, परन्तु अब जो हो चुका है, अब आगे जो टीके की कमी हुई है, उसे अब व्यवस्थित करने हेतु अगर सही तरीके से टीकाकरण हो जाए। साथ ही ढाई लाख टीके प्रदेश में बर्बाद हुए हैं, आगे वेस्टेज कंट्रोल फैक्टर करने हेतु केरल मॉडल का सुझाव भी दिया गया। 
 कोरोना के इस दौर में टेस्टिंग कम होने पर चिंता व्यक्त की गई और हर पंचायत में ऑक्सीमीटर थर्मामीटर और दवा की उपलब्धता पर उपलब्धता पर जोर दिया गया।

पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का सुझाव भी दिया गया और कोविड सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने का सुझाव भी दिया गया। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया, जिससे भीड़ कम हो और 18 प्लस के लोगों को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करते व्यवहारिक तरीके से टीकाकरण हो सके, किसी को भी तकलीफ  न हो, इस हेतु ध्यान आकर्षित कराया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news