राजनांदगांव

टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें
11-May-2021 9:15 PM
टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई। 
कलेक्टर टीके वर्मा ने सोमवारको दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के कोविड -19 वैक्सीनेशन की जानकारी लेते कहा कि लोग उत्साह से वैक्सीनेशन करा रहे हैं। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। इसके लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि वहां भीड़ न हो। 18 से 44 वर्ष के सभी कार्डधारी तथा फ्रंट लाईन वर्कर को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। 

उन्होंने कहा कि जिन गांव में कोरोना के केस नहीं है, वहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करें। जिले के कुछ गांव जैसे विकासखंड छुरिया के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों ने स्वयं प्रेरित होकर कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में टीकाकरण कराया। ऐसे ही अन्य गांव के लोगों को प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन कराना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़ी है और मरीजों की संख्या में कमी आई है। नागरिक इसे ध्यान में रखते लापरवाही न बरतें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए सेवाओं में छूट दी गई है। इस अवधि में सभी प्रोटोकाल का पालन करें तथा मास्क जरूर लगाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाजार, दुकानों में प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर तथा मेडिकल कालेज में मरीजों की जानकारी ली। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट जरूर करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news