रायगढ़

18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह
11-May-2021 9:16 PM
18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 11 मई।
खरसिया में दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन में एपीएल श्रेणी वालों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई। लोगों में 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह देखा गया, खासकर महिलाओं और युवतियों का उत्साह देखने लायक था। 

स्वास्थ्य अमला के साथ-साथ गिरीश रामटेके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया, पीताम्बर पटेल एसडीओपी खरसिया, डॉ. दिलेश्वर पटेल, डॉ. सुरेश राठिया बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले, अरुण सोम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया, प्रशांत सिंह, टॉमसन रात्रे सीएमओ नगर पालिका परिषद खरसिया के अधिकारी कर्मचारी और खरसिया थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू और चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम, भूपदेवपुर उत्तम साहु जोबी चौकी प्रभारी प्रेम साय भगत, थाना चौकी बल भी सभी वैक्सीनेशन सेंटर में घूम कर जायजा लेते रहे और लोगों को शांति पूर्ण ढंग से वैक्सीन लगवाने की समझाइश देते रहे। प्रशासन ने अंत्योदय, बीपीएल व एपीएल टीकाकरण के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।

घंटों लाइन में लगने के बाद कई लोगों को टीका नहीं लग पाया, जिससे लोगों को वापस लौटना पड़ा, क्योंकि टीका सीमित संख्या में थे। वहीं टीकाकरण केंद्र के मुख्य द्वार पर भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्था का आलम रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news