सूरजपुर

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर-मिश्रा
11-May-2021 9:52 PM
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर-मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 11 मई।
विकासखंड भैयाथान के स्थानीय निजी होम्योपैथी क्लिनिक के संचालक द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम -30 की दवा मुफ्त में बाट रहे हैं। 
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की कुछ दवाओं के भी उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं। इसी को लेकर स्थानीय होम्योपैथिक के निजी चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 की दवा काफी कारगर है। 

इस दवा के सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ जाती है। डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि इस दवा की दो से तीन बूंदों को एक बड़े चम्मच पानी में डालकर दिन में तीन बार व सात दिन लेने से शरीर की इम्युनिटी क्षमता बढ़ जाता है। वही इस दवा के सेवन से संक्रमण का प्रभाव उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्नयुनिटी पॉवर) पर निर्भर करता है। 

उत्तम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति पर संक्रमण का प्रभाव अत्यन्त न्यून होता है। इसीलिए मेरे द्वारा हौम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा की खुराक लोगों को मुफ्त में दी जा रही है। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और संक्रमण से लडऩे में कारगर हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news