बस्तर

वर्चुअल बैठक में शामिल हुए सांसद, दिया 6 जिलों का ब्यौरा
11-May-2021 9:55 PM
वर्चुअल बैठक में शामिल हुए सांसद, दिया 6 जिलों का ब्यौरा

जगदलपुर, 11 मई। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ वर्चुअल मीटिंग में बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपने लोकसभा क्षेत्र के छ: जिलों का कोरोना से संबंधित रिपोर्ट व टीकाकरण की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री से साझा की। इसके साथ ही सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकने सुझाव भी दिए।

सांसद दीपक बैज ने बताया कि किस प्रकार शासन और प्रशासन दोनों मिल कर इस महामारी से लडऩे के लिए कार्य कर रही है। विगत दिनों मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बैठक लेकर छोटी बड़ी अव्यवस्थाओं को कैसे दूर करें, इसके लिए भी विधायकों एवं जिला प्रशासन की टीम के साथ चर्चा हुई।

 श्री बैज ने बताया कि डॉक्टरों व मरीज़ों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए डिमरापाल कॉलेज के सामने सांसद-कोविड जन सहायता केंद्र की स्थापित किया गया है जहाँ वॉलेंटियर्स की टीम सुबह 10 से रात 10 बजे तक कार्य कर रही है जिससे मरीजों के परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। आंध्र से आने वाले नए वायरस को रोकने हेतु जिला प्रशासन ने किस तरह ओडिशा, आंध्रा, बीजापुर बार्डर पर कड़ी सुरक्षा व मॉनिटरिंग कर रही है।

चर्चा के दौरान साँसद श्री बैज ने कहा छ. ग. सरकार का पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल करना स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि सरपंच संघ भी लागातार सरकार की योजनाओं को पूरा करने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल करने की मांग श्री बैज ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। संक्रमण काल में हमने व पार्टी ने प्रमुख कांग्रेसियों को खोया है। जिसमें स्व. दीपक कर्मा, बीजापुर जनपद अध्यक्ष राधिका तेलंम, चित्रकूट से चम्पेश्वर पाढ़ी प्रमुख हंै तथा बड़े किलेपाल की हृदय विदारक घटना ने हम सब को झकझोर कर रख दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news