राजनांदगांव

एपीएल टीके के स्टॉक खत्म, सेंटरों में ताला
12-May-2021 1:26 PM
एपीएल टीके के स्टॉक खत्म, सेंटरों में ताला

   अब तक 5 हजार लगा डोज, अगली खेप का इंतजार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
वैश्विक महामारी कोरोना  से बचाव के लिए लगाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बीच 18 प्लस एपीएल वर्ग के टीके का स्टॉक खत्म होने के बाद बुधवार को सेंटरों में ताला लगा दिया गया है। सेंटर बंद होने से टीकाकरण के लिए पहुंचे हितग्राहियों में काफी नाराजगी थी। शहर के कमला कॉलेज और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हाईस्कूल में एपीएल वर्ग के हितग्राहियों को टीके का डोज दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार से मिली डोज में से एपीएल वर्ग के हिस्से की वैक्सीन खत्म हो गई है। अगली खेप के आने तक फिलहाल इस वर्ग के लोगों को टीकाकरण का लाभ नहीं मिलेगा। 

बताया जा रहा है कि टीकाकरण के लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग वर्ग के लिए एक निर्धारित कोटा तय किया है, जिसमें एपीएल वर्ग के लिए 16 प्रतिशत वैक्सीन का कोटा तय है। इसके चलते इस वर्ग के हितग्राहियों को पिछले 4-5 दिनों से टीके का डोज दिया गया है। एपीएल वर्ग में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह है। यही कारण है कि सेंटरों में इस वर्ग के लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। 

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार से जिला स्वास्थ्य महकमे को करीब 30 हजार वैक्सीन दिए गए थे,  जिसमें एपीएल, अंत्योदय, बीपीएल और 45 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाना है। एपीएल वर्ग के लिए मिली निर्धारित डोज मंगलवार को खत्म हो गई। इधर वैक्सीन खत्म होने की जानकारी नहीं होने से बड़ी तादाद में लोग दोनों सेंटरों में पहुंचे। सेंटर में ताला लटके पाए जाने पर लोग काफी नाराज भी हुए। 

इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि एपीएल वर्ग के हिस्से का वैक्सीन खत्म हो गया है। सरकार से अगली खेप मिलने के बाद ही इस वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस बीच  अब तक एपीएल वर्ग के करीब 5 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। 18  प्लस के एपीएल वर्ग के लोगों ने टीकाकरण को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि टीका नहीं लगने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी भी बढ़ी है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news