राजनांदगांव

नांदगांव के चर्चित खिलाड़ी व युवा व्यवसायी संजीव की कोरोना-मौत
12-May-2021 1:34 PM
नांदगांव के चर्चित खिलाड़ी व युवा व्यवसायी संजीव की कोरोना-मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
शहर के युवा व्यवसायी संजीव विश्वकर्मा (बिल्लू) की कोरोना से मौत होने से व्यवसायिक जगत सदमे में है। स्थानीय गुडाखू लाइन स्थित कैंची और छुरी तेज करने के परंपरागत दुकान का संचालन करने वाले विश्वकर्मा क्रिकेट के चर्चित स्थानीय खिलाडिय़ों में से एक थे। वह क्रिकेट खेल में काफी माहिर थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत बिगडऩे के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन लेवल गिरने के दौरान वह सम्हल नहीं पाए। चिकित्सकों ने महंगे इंजेक्शन से उन्हें ठीक करने की कोशिश की। इलाज के दौरान फेफडे के ठोस होने के कारण ऑक्सीजन का लेबल बढ़ नहीं पाया। हाल ही के महीनों में वह पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज के मुख्य मार्ग में बने कालोनी में निवासरत थे। वह मां, पत्नी समेत दो संतान का परिवार छोड़ गए। उनके निधन से क्रिकेट जगत ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

विश्वकर्मा टेनिस के साथ-साथ ड्यूस बाल के भी अच्छे खिलाड़ी थे। वह जूनीहटरी की जूनियर फ्रेंडस टीम के चर्चित खिलाड़ी थे। उनके निधन पर तारीक गुलखान, निर्मल झा, अरशद खान, रईस अहमद शकील, प्रवीण मेश्राम, विश्वनाथ कोम्पेला समेत टीम के अन्य सदस्यों व खिलाडिय़ों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news