बलौदा बाजार

भालू के हमले से बुजुर्ग घायल, तेंदूपत्ता तोडऩे गया था जंगल
12-May-2021 4:57 PM
भालू के हमले से बुजुर्ग घायल, तेंदूपत्ता तोडऩे गया था जंगल

छत्तीसगढ़ संवाददाता
कसडोल, 12 मई।
बलौदाबाजार वनमण्डल के उपवन मण्डल कसडोल के वन परिक्षेत्र देवपुर के अंतर्गत तेन्दुचुआ के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पर जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ते अचानक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया है। 

वन परिक्षेत्र देवपुर में 10 मई को धमलपुरा के जंगल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति पर जंगली भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ते हमला कर घायल कर दिया ।

बताया गया है कि वन परिक्षेत्र देवपुर के ग्राम धमलपुरा के कक्ष क्रमांक 289 में तेंदूपत्ता तोडऩे गये परशुराम पिता पैनका बरिहा उम्र 65वर्ष निवासी तेंदुचुआ को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया। उसे तत्काल वन विभाग देवपुर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया, वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर पंचराम यादव एवं डिप्टी रेंजर बसंत खांडेकर ने तत्काल सहायता राशि के रूप में 2हजार आर्थिक सहयोग भालू के हमले से घायल व्यक्ति को प्रदान किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news