धमतरी

धमतरी में कोरोना संक्रमण के मामले में आ रही कमी, रिकवरी रेट में हो रही बढ़ोतरी
12-May-2021 5:13 PM
धमतरी में कोरोना संक्रमण के मामले में आ रही कमी, रिकवरी  रेट में हो रही बढ़ोतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मई।
जिले में पिछलेेे 1 सप्ताह कोरोना संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है और रिकवरी रेट में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही मृत्यु का प्रतिशत भी घटा है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर जेपी मौर्य के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। जिले वासियों की सतर्कता एवं सावधानी, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य अच्छा होने का ही नतीजा है कि अब धमतरी जिला छतीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे से घटकर 10वें पायदान पर पहुंच गया है।

कोराना सर्विलांस अधिकारी डॉ. विजय फूलमाली के अनुसार 1 मई से 10 मई तक कुल 12 हजार 911 लोगों की जांच की गई, जिसमें 3546 संक्रमित मरीज मिले हैं। याने की कुल जांच में से 27 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं। 
वहीं 12 अप्रैल से 7 मई तक कुल 30 हजार 238 लेागों की जांच की गई है, जिसमें से 10 हजार 106 मरीज मिले थे। याने की इस समय कुल जांच में से 32 फीसदी लेाग संक्रमित मिल रहे थे। जबकि मई माह में संक्रमण के मामले में 6 फीसदी की गिरवट दर्ज की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news