राजनांदगांव

युवाओं में टीका लगवाने दिख रहा उत्साह
12-May-2021 5:14 PM
युवाओं में टीका लगवाने दिख रहा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 12 मई।
वैक्सीनेशन के चौथे दौर में 18 प्लस आयु के वर्ग को वैक्सीन लगाने की पात्रता मिलते ही संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाने एपीएल व बीपीएल वर्ग में खास उत्साह देखा जा रहा है। 
ग्राम मांझीटोला के युवा पिछले दो दिन से मालवाहक वाहन में बैठकर वैक्सीन लगवाने नगर पहुंच रहे हैं। युवाओं ने बताया कि वह पाकिटमनी से किराये का वाहन कर वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में सरपंच एवं अन्य पंचायत पदाधिकारियों द्वारा मदद दी जा रही है। 

वाहन मालिक बिदेश तारम ने बताया कि गांव में संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका लगाने को लेकर गांव के युवाओं में उत्साह है। मांझीटोला सरपंच रेशमा परतेती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करते संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका लगाने प्रेरित कर रही है, बल्कि खुद मालवाहक में बैठकर युवाओं को वैक्सीन सेंटर तक पहुंचा रही है। मांझीटोला के शिवकुमार, रामचंद परतेती, पंच डोमन सिन्हा, पंच सावित्री तारम, ईश्वरीबाई, निर्मला, भूपेश सिन्हा ने चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। युवाओं ने कहा कि महामारी से निपटने टीकाकरण ही एक कारगर उपाय है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि 18 प्लस आयु के सभी वर्ग को वैक्सीन  लगाने का निर्देश मिलते ही ब्लॉक के सभी टीकाकरण केंद्रों में भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि युवाओं में वैक्सीन लगाने को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि मांग के मुकाबले वैक्सीन की आपूर्ति कम होने के कारण अभी केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटी, कौडीकसा, बांधाबाजार, माहुद मंचादुर, आमाटोला, चिखली में टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति होने पर सभी सेंटरो में भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते चार दिनों में ब्लॉक में 800 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news