रायपुर

जरूरतमंद लोगों तक पका भोजन पहुंचा रहा जिला प्रशासन का आपातकालीन भोजन सेल
12-May-2021 5:36 PM
जरूरतमंद लोगों तक पका  भोजन पहुंचा रहा जिला प्रशासन का आपातकालीन भोजन सेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. कार्यालय से संचालित आपातकालीन खानपान सेवा के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक प्रतिदिन दोपहर व रात में भोजन पैकेट पहुंचाया जा रहा है। 8 अप्रैल से शुरू इस सेवा के जरिए लॉकडाउन की अवधि के शुरुआत से निरंतर भोजन पैकेट जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। इस काम में नगर की समाज व स्वयं सेवी  संस्थाएँ अपना नि:शुल्क सहयोग व श्रम प्रदान कर रही हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में इसके लिए जि़ला स्तरीय अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

रायपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार के निर्देशन और इस सेवा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी जि़ला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में इस आपातकालीन खानपान सेल की टीम पिछले 34 दिनों में अपने विशेष वाहनों के माध्यम से सवा तीन लाख फूड पैकेट बांट चुकी है।

आपातकालीन खानपान सेल के दूरभाष क्रमांक 0771-4055574 पर जरुतमंदो की कॉल्स दर्ज कर स्पेशल फूड सेल की टीम को इसकी जानकारी प्रदान की जाती है। इसके बाद नगर की स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों के सहयोग से उपलब्ध नि:शुल्क पका भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाता है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन, दिहाडी मजदूरों, भिक्षुकों एवं लॉकडाउन अवधि में आवागमन कर रहे लोगों तक पहुंचाया जाता है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित नगर की विभिन्न जगहों पर ठेला एवं रिक्शा चालकों तक भी पके हुए भोजन के पैकेट पहुंचाये जा रहे हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थलों एवं मुक्तिधाम परिसर के आसपास के क्षेत्रों को भी टीम चिन्हित कर नियमित रूप से भोजन पैकेट उपलब्ध करा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news