कोरिया

कोरिया में लगातार चौथे दिन भी बारिश
12-May-2021 5:43 PM
कोरिया में लगातार चौथे दिन भी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 12 मई।
कोरिया जिले में लगातार चौथे दिन भी बारिश हुई। मई माह के एक दिन पूर्व से जिले में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है। हर दिन मौसम के बदल जाने से लोग भी हैरान है, वहीं मई के महिने में गर्मी का पता ही नही चल रहा है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी 18 मई तक इसी तरह आसमान में बादलो के साथ तापमान में लगातार गिरावट रहने के आसार बताए जा रहे है।

मंगलवार 11 मई को दिन भर मौसम खुला रहा और सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकली हुई थी। वही रात के समय अचानक मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया और दूसरे दिन तडक़े जिले भर में बारिश हुई सुबह होने के बाद भी रिमझिम बारिश होती रही और कुछ देर बाद ॅिफर से झमाझम बारिश का क्रम शुरू हो गया। 

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले के अधिकांश हिस्सो में कुछ देर तक जमकर बारिश हुई। इस बीच कुछ समय के लिए तेज हवाएॅ भी चलती रही। तेज हवाओं के चलने से कई क्षेत्रों में पेड के डंगाल भी टूटकर गिर गये और कई लोगों के घरो में लगाये गये छप्पर भी उड़ गए। इस तरह तेज हवाओं के चलने से भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद काफी देर तक झमाझम बारिश होती रही। ऐसा लगने लगा कि मानसून अब उतर आया है। इसके पूर्व जिले में झमाझम बारिश हुई थी। 

बारिश के साथ ही जिले के अधिकांश क्षेत्रो में ओले भी गिरे थे। बारिश के साथ ओले गिरने के कारण विभिन्न तरह की सब्जियों को भारी नुकसान पहुचा। जिले में लगातार चार दिनों से प्रतिदिन हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी के दिनों में भी रेनकोट निकालना पडा और बारिश के दौरान लोग वर्षा से बचने के लिए रेन कोट पहनकर चलते नजर आए। 

वहीं कई लोग छाते भी निकालकर चलते रहे। हालंाकि गर्मी के इस सीजन में कई लोग धूप से बचने के लिए छाते का उपयोग करते है, लेकिन इस बार , बारिश से बचने के लिए छाते का उपयोग इस दौरान कर रहे है। जिले में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जमीन मे गीली हो गई है और मौसम में ठंडक घुल गयी है। यही कारण है कि इस सीजन में जहां तेज गर्मी से लोगों को हलाकान होना पडता था वही इस  बार रात में कुलर पंखे बंद कर हल्की गर्म कपड़ों का उपयोग करना पड रहा है।

इस बार नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी
जिस तरह से मई के महीने में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। उसे देखते हुए इस बार ज्यादा गर्मी पडऩे की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो आगामी 18 मई तक आसमान में बादलों को डेरा होगा और इसी तरह का बारिश का माहौल रहने की संभावना जताई गई है। तापमान कम होकर 36 और फिर बाद में 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद बताई जा रही है। मई महीना का पहला पखवाड़ा अब अंतिम ओर में है और इस दौरान तक जिले में बेमौसम बारिश कई दिनों तक चल रही है। लगातार बारिश होने के कारण मौसम में नमी पूरी तरह से हो गयी है जिससे कि तापमान का पारा नीचे गिर गया है। 

जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभाावना जताई जा रही है। इसके बाद यदि मौसम खुलता भी है, तो उतनी गर्मी का अहसास नहीं होगा जितनी की इस मौसम में गर्मी इस दोरान पडऩी चाहिए। इसे देखते हुए इस बार नवतपा में भी ज्यादा गर्मी का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा। मई माह के अंतिम सप्ताह में नवतपा शुरू होता है जिसके लिए अब कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है आगामी माह जून से मानसून की सक्रियता शुरू हो जाती है इस तरह आगामी कुछ दिनों में इस बार तेज गर्मी की संभावना नहीं बन रही है।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रोंं में घंटों रही बिजली गुल
12 मई को सुबह बारिश की शुरूआत होने के साथ ही शहर क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी और घंटों तक शहर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही है। सुबह के समय बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक्स रे जांच के लिए मरीजों के परिजनों को बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। शहर क्षेत्र के अलावा जिले के अनेक पंचायतों में बिजली गुल रही। जिले के कई ग्रामीण अंचलों में तो 24 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news