बस्तर

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा संक्रमण, पूर्व विधायक ने 200 बिस्तर कोविड केन्द्र बनाने कलेक्टर को लिखा पत्र
12-May-2021 5:46 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा संक्रमण, पूर्व विधायक ने 200 बिस्तर कोविड केन्द्र बनाने कलेक्टर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 मई। एनएमडीसी प्रभावित ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखकर एनएमडीसी से इस महामारी में विशेष सहायता लेकर नगरनार क्षेत्र में 200 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केन्द्र की स्थापना करने एवं इस्पात संयंत्र भू-प्रभावित ग्राम पंचायतों में मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि सुरक्षा साधन वितरण करने को लेकर ध्यानाकर्षित कराने का प्रयास किया है।

पूर्व विधायक ने कहा है कि कोरोना महामारी की ऐसी विपरित परिस्थितियों में जहां देशभर के तमाम औद्योगिक संस्थान स्वयं आगे आकर चिकित्सीय संस्थान खड़े करने के लिए उपकरण व अन्य साधन मुहैया कराकर अपनी सहभागिता निभा रहे हंै, वहीं कई दशकों से गौण-खनिज संपदा से सम्पन्न बस्तर अंचल से करोड़ों-अरबों रूपये के प्राप्त हो रहे राजस्व के पश्चात् भी एनएमडीसी अब तक बस्तर की जनता के लिए संवेदनशील परिस्थिति में खामोशी बनाये हुए हैं, जबकि नगरनार इस्पात संयंत्र प्रभावित क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

इस्पात संयंत्र प्रभावित ग्राम पंचायतों में बाहर से आये हुए मजदूरों में बुखार व अन्य लक्षण विकराल रूप से फैला हुआ है। किन्तु ऐसे लोगों को अलग से क्वारंटाईन करने की क्षेत्र में व्यवस्था नहीं होने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसका खामियाजा अन्य ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं एनएमडीसी के द्वारा वर्ष 2020 में संयंत्र प्रभावित क्षेत्र के लोगों में मास्क, सैनेटाइजर इत्यादि सुरक्षा साधनों का वितरण किया गया था किन्तु इस वर्ष एनएमडीसी ने ऐसी गतिविधियों से तक किनारा कर रखा है।

गौरतलब है कि एनएमडीसी अपने हर संयंत्र में काम करने वाले मजदूरों, अन्य कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए एवं क्षेत्र के लोगों के लिए डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करता है ताकि उन्हें चिकित्सीय लाभ प्राप्त हो सके। जाहिर सी बात है कि, नगरनार संयंत्र के लिए भी नियुक्तियां की गई होंगी। लेकिन वो डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ अपनी सेवाएं कहॉ दे रहे है किस क्षेत्र के लोगों का इसका लाभ प्राप्त हो रहा है, इसकी जानकारी अब किसी को नहीं है।

पूर्व विधायक बाफना ने जिला प्रशासन के समक्ष सुझाव देते हुए कहा है कि, कोविड महामारी से मुकाबला करने के लिए एनएमडीसी की यथासंभव विशेष सहायता लेकर ग्राम धनपुंजी स्थित डीएवी स्कूल में ऑक्सीजन की सुविधा युक्त 200 बिस्तर वाले कोविड देखभाल केन्द्र की स्थापना करवाई जानी चाहिए। चूंकि नगरनार इस्पात संयंत्र के पास अपना एक ऑक्सीजन संयंत्र भी है, इसलिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सहज रूप से उपलब्ध हो जाएगी और निश्चित रूप से नगरनार संयंत्र का पैरामेडिकल स्टाफ भी होगा। जिसे इस कार्य में लगाया जा सकता है। इसलिए एनएमडीसी को इस प्रकार की व्यवस्था करने में दुविधा नहीं होगी। और आसानी से सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र स्थापना की जा सकती है। जिसका लाभ सीधे तौर पर बस्तर के जनमानस को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news