गरियाबंद

टीकाकरण शिविरों में उमड़ी भीड़, एक ही दिन में लगा 253 लोगों को वैक्सीन
12-May-2021 5:49 PM
टीकाकरण शिविरों में उमड़ी भीड़,  एक ही दिन में लगा 253 लोगों को वैक्सीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 मई।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 18+ के सभी लोगों हेतु टीकाकरण अनिवार्य किया गया है, वैसे तो टीकाकरण का शुरुआत 01 मई से किया गया है, शुरुवाती दौर में लोगों मे भ्रांतिया और अफवाह के चलते टीकाकरण मे अपेक्षाकृत कमी होने के कारण जिला प्रशासन ने व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरुकता लाने का प्रयास फलीभूत नजर आ रहा है, जिले के बारुला और मदनपुर मे 18+ लोगों मे टीकाकरण हेतु भारी उत्साह दिखाई दिया। युवा वर्ग बढ़चढक़र टीका लगवाया।

 जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि की पहल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बारुला एवं मदनपुर एवं बिन्द्रानवागढ़ मे स्वास्थ्य वह भाग द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, मंगलवार को सुबह बारिश होने के कारण टीकाकरण लगभग दोपहर 12 से आरंभ हुआ, फिर भी टीकाकरण हेतु लोगों मे अच्छी उत्साह नजर आया। ग्राम पंचायत बारुला मे 50 एवं ग्राम पंचायत मदनपुर मे 203 कुल मिलाकर दोनो शिविर सेंटर से 253 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। 

ग्राम पंचायत बारुला में जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने टीका लगवा कर शुभारंभ किया तो ग्राम पंचायत मदनपुर मे युवा सरपंच ने सर्वप्रथम टीका लगवाया। ग्राम मदनपुर के नवयुवा समिति के सदस्यों ने टीका लगवाने के पश्चात पंचायत पदाधिकारियों एवं मितानीन सदस्यों के सांथ लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया। टीम द्वारा घर घर संपर्क करने के उपरांत सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए लोग स्वस्फुर्त टीकाकरण मे भाग लेते नजर आये। मदनपुर मे एपीएल वर्ग से 10, बीपीएल वर्ग से 100, अन्त्योदय वर्ग से 10, सेकंड डोज 70 इसी प्रकार बारुला मे अन्त्योदय से 10, बी.पी.एल. से 20, ए.पी.एल. वर्ग से 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। 

टीका लगवाने के बाद जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने सभी से टीका लगवाने का अपील किया किसी भी प्रकार की अफवाहों मे न आयें, टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है, किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नही होगा, टीका लगने के बाद हल्का बुखार आ सकता है किंतु उससे घबराना नहीं है, प्रथम और द्वितीय डोज का टीका लग जाने के 15 दिन बाद शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना शुरु हो जायेगा, फिर करोना के संक्रमण से मौत का खतरा 100त्न समाप्त हो जाएगा।

बारूला सरपंच सोहन ध्रुव एवं मदनपुर सरपंच मोतीराम दीवान ने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक है, टीका लगने के बाद भी लोग कोरोना पाजिटिव आ सकते हैं, पर घबराने की आवश्यकता नही है, टीका लगने के बाद कोरोना से लडऩे का प्रतिरोधक क्षमता काम करेगी, 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news