सूरजपुर

खदान में डूबने से बालक की मौत, 20 घंटे बाद मिला शव
12-May-2021 8:59 PM
खदान में डूबने से बालक की मौत, 20 घंटे बाद मिला शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 12 मई। विश्रामपुर एसईसीएल की बंद खदान की पोखरी में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ 12 वर्षीय एक बालक नहाने गया था। इसी दौरान वह गहराई की ओर चला गया और डूब गया। दोस्तों ने इसकी सूचना उसके घर में दी।

पुलिस की सूचना पर बाढ़ बचाओ की टीम पोखरी में रेस्क्यू करने उतरी और काफी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद शव को निकाला। बालक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमपुर निवासी गोवर्धन चेरवा का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य चेरवा अपने 3-4 दोस्तों के साथ बिश्रामपुर के पोखरी नंबर-5 में मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे नहाने गया था। सभी पोखरी में नहा ही रहे थे कि अचानक आदित्य गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया।

दोस्तों ने यह देखा तो शोर मचाया लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं होने के कारण उनकी सहायता न कर सका। फिर सभी बच्चे भागते हुए आदित्य के घर पहुंचे और इसकी जानकारी परिजन को दी।

परिजन पहले पोखरी के पास पहुंचे और बिश्रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर बिश्रामपुर पुलिस ने जिला सेनानी नगर सेना संजय गुप्ता को दी। देर शाम हो जाने के कारण शव को उसी दिन नहीं निकाला जा सका।

20 घंटे बाद मिला शव

 नगर सेना की बाढ़ बचाओ टीम मेजर बिरबल गुप्ता के निर्देशन में पोखरी में आज सुबह 6 बजे पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया गया।

रेस्क्यू टीम में मोहरलाल राजवाड़े, संजय साहू, धनसाय नेताम व तुलेश्वर सिंह शामिल थे। टीम ने शव को बिश्रामपुर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। बालक की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news