बलौदा बाजार

टीकाकरण की वस्तुस्थिति से विधायक ने राज्यपाल को अवगत कराया
12-May-2021 9:10 PM
टीकाकरण की वस्तुस्थिति से विधायक  ने राज्यपाल को अवगत कराया

भाटापारा, 12 मई। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधायकों व सांसद के साथ करीब 45 मिनट तक राज्यपाल के साथ चर्चा हुई। उक्त प्रतिनिधि मंडल में विधायक शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने खुद से प्रस्ताव रखा था कि हम सार्थक सुझाव देना चाहते हैं। घोर आश्चर्य होता है कि कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री के पास विपक्ष को सुनने का वक्त नहीं है मिलने के लिए वर्चुअल बैठक की बात कही जाती है ये विपक्ष का अपमान है। ये बताता है कि सरकार की नजर में विपक्ष क्या है। विधायक शर्मा ने कहा कि देश में किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ कि आपदा को अवसर में बदल दिया जाये। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा व श्रीचंद सुंदरानी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news