बालोद

बाजार में भीड़ , लॉकडाउन की धज्जियां
12-May-2021 9:13 PM
 बाजार में भीड़ , लॉकडाउन की धज्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दल्लीराजहरा, 12 मई। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है, ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके परंतु लोगों की भीड़ देख ऐसा लगता ही नहीं की लॉकडाउन घोषित है और लोगों को कोरोना का डर।

नगर के मेन रोड, जैन भवन चौक, हाईस्कूल नंबर 2, बस स्टैंड, माइंस आफिस क्षेत्र में सुबह 6 बजे से सब्जी और फलों की दुकानें सडक़ किनारे पसरा लगाकर व ठेलों में दोपहर 2 बजे तक बेचते नजर आते हैं।

सुबह 6 से 12 बजे तक इन जगहों पर सब्जी, फल एवं अन्य सामानों की खरीदी करने के लिए भीड़ कुछ इस तरह उमड़ पड़ती है जैसे मानों नगर में मेला लगा हो। पुलिस के जवानों द्वारा सडक़ किनारे पसरा लगाकर व ठेलों में एक जगह खड़े होकर सब्जी, फल व अन्य समानों को बेच रहे लोगों को भगाया भी जाता है, परंतु कुछ ही देर बाद वे पुन: वापस आकर बेचने लगते हैं।

लोगों को होना होगा जागरूक

सब्जी, फल व अन्य समान लेने के लिए लोगों की भीड इस तरह उमड़ पड़़ती है कि वे आपस में सामाजिक दूरी का पालन करना भी भूल जाते है, यहां तक की कुछ लोग मास्क तक लगाना भूल जाते हैं या उचित नहीं समझते।

बरतनी होगी सख्ती

नगर में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक उमड़ रही भीड़ को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन व पुलिस के जवानों को कुछ सख्ती बरतनीं होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news