बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से लोग परेशान, पेयजल आपूर्ति बाधित
12-May-2021 9:16 PM
 बेमौसम बारिश से लोग परेशान,  पेयजल आपूर्ति बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 मई। मंगलवार प्रात: 6 बजे से सुबह 9 बजे तक अचानक हुई तेज गर्जना के साथ बारिश से जनजीवन तीन घंटे तक बाधित रहा मौसम ने अचानक करवट बदलते हुये समुचे शहर को काले बादलों से ढक लिया और जबरदस्त बरसात की वजह से चारों तरफ पानी पानी हो गया जिससे मंडी रोड सहित अनेक मार्गो पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं आज नल जल प्रदाय व्यवस्था भी बाधित हुई जिसके कारण लोगों को शिवनाथ नदी के जल से वंचित होना पडा बरसात व गर्जना के कारण विद्युत प्रदाय व्यवस्था भी घंटो बाधित रहीं जिससे लोगों को घरों मे नलकूप के पानी से वंचित होना पड़ा। बेमौसम बारिश से विभिन्न समितियों के खुले मे पडे धान के हजारो बोरे पानी मे भीग गये वहीं खेती किसानी के साथ साथ सब्जी उत्पादकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

आज की बारिश से सब्जी उत्पादन करने वाले गांव टिकुलिया, ढाबाडीह, दावनबोड, कुलीपोटा, सेमरिया, खोखली, गाडाडीह, सोनबरसा, जरौद, तरेंगा, टेंहका सहित विभिन्न गांव के किसानों के सब्जी उत्पाद को क्षति पहुंची है वहीं महामारी के दौर से गुजर रहे सामान्य वर्ग के लोगों को आज दोहरी मार का सामना करना पडा जब बरसात की वजह से उनका जीवन यापन रोजी रोजगार ठप्प हो गया. बारिश के कारण अन्य दिनों की तुलना मे आज लोग घर से बाहर कम निकले कुल मिलाकर बेमौसम बारिश से लोग हलाकान हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news