महासमुन्द

संप्रेषण गृह के केयर टेकर व गार्ड को नोटिस
13-May-2021 5:09 PM
संप्रेषण गृह के केयर टेकर व गार्ड को नोटिस

अपचारी बालकों के फरार होने का मामला

छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई।
बाल संप्रेषण गृह से अपचारी बालकों के भागने के मामले में विभाग ने केयर टेकर व गार्ड को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। घटना सोमवार की रात 11 बजे हुई थी। खिडक़ी की ग्रिल तोड़ बच्चे भाग गए थे।  

इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मनोज सिन्हा ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। घटना के वक्त केयर टेकर और गार्ड बरामदे में सोए हुए थे। जबकि दोनों को स्पष्ट निर्देश थे कि वे संक्रमित बच्चों के कमरे के बाहर नजर रखें। ज्ञात हो कि फरार चार बालकों में से एक संक्रमित अपचारी बालक अपने घर पर मिला है, बाकी तीन बच्चों की खोजबीन जारी है।  जानकारी के मुताबिक पकड़े गए बालक को अभी संप्रेक्षण गृह में नहीं लाया गया है बल्कि उसे उसी के घर पर ही होम क्वारेंटाइन किया गया है। साथ ही बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर इलाज शुरू करा दिया गया है। बालक जब कोरोना निगेटिव होगा, उसके बाद ही उसे महासमुंद के संप्रेक्षण गृह में लाया जाएगा। 

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बालक यहां की दीवार फांदकर भाग चुके हैं। बच्चों पर नजर रखने के लिए यहां 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 
 अधिकारी मनोज सिन्हा का कहना है कि स्टाफ  की कमी है, भर्ती के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने बताया कि महासमुंद व यूपी के रहने वाले तीन अपचारी बालक पुलिस की कस्टडी से बाहर है। इनकी तलाश राजिम, गरियाबंद व ओडिशा सीमावर्ती इलाके में की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news