रायगढ़

झोलाछाप डाक्टरों की तीन क्लीनिक सील
13-May-2021 5:12 PM
झोलाछाप डाक्टरों की  तीन क्लीनिक सील

रायगढ़, 13 मई।  कोरोना काल में आपदा को अवसर बनाने वाले झोलाझाप डॉक्टरों पर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रही है। पिछले दिनों पांच झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने शिकायत के बाद बरमकेला क्षेत्र के तीन और ऐसे ही क्लीनिक को सील कर दिया है।  

बरमकेला बीएमओ ने बताया कि कलेक्टर व सीएचएमओ के निर्देश पर क्षेत्र में टीम बनाकर लगातार झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग की दो टीम गठित की गई है इस दौरान सोमवार को भी दोनों टीम क्षेत्र के करीब 15-16 गांव में जांच करने के लिए पहुंची थी, लेकिन जानकारी मिलते ही सभी डाक्टरों ने क्लीनिक बंद कर मौके से भाग गए, मंगलवार को सुबह से ही टीम पहुंच गई थी, जिससे तीन क्लीनिक को सील किया गया है।  इस दौरान बरमकेला के खिचरी के खेमराज डनसेना, बुंदेली के ईश्वर डनसेना का क्लिनिक व खपरापाली में किसी साहू झोला छाप डाक्टर के क्लिनिक सील कर दिया गया है। 

इस संबंध में बीएमओ ने बताया कि ये क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टर इन दिनों क्लीनिक बंद कर गांव में घूम-घूमकर इलाज कर रहे हैं। जिससे इसके एवज में लोगों से मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जा रह है। साथ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news