गरियाबंद

जिपं सदस्य ने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाया
13-May-2021 5:26 PM
जिपं सदस्य ने परिवार के  साथ वैक्सीन लगवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 मई।
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू अपनी पत्नी भुनेश्वरी साहू और पुत्री पायल साहू के साथ ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर में स्थित टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। 

श्री साहू ने क्षेत्रों के अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारी परिवारों से अपील करते हुए कहा कि बिलकुल ना घबराएं, अपने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में जाकर सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पैमाने के अनुसार सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। किसी भी तरह के अफ वाह में कोई ना आये। इसे लगवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती एवं न ही स्वास्थ्य में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है। अगर किसी के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह डॉक्टर को जरूर बताये। कोई भी डरे नहीं, सभी आगे आकर कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज अभी एवं दूसरी डोज निर्धारित किए गए दिनों में लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीन ही संजीवनी है और कोई उपाय नहीं है। वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा। रोहित साहू ने सुचारू रूप से चलाये जा रहे टीकाकरण कार्य व टीकाकरण केंद्र की सुविधाओं तथा किये गये व्यवस्था की सराहना करते हुए विकासखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी और समस्त कोरोना वारियर्स को बधाई व धन्यवाद दिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news