बलौदा बाजार

कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है- शिवरतन
13-May-2021 5:27 PM
कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है- शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 मई।
विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि कांग्रेस का हमेशा दोहरा चरित्र रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये कार्य कर रहे हैं तो कांग्रेस ने हमेशा देश के स्वाभिमान को कमजोर करने का कार्य किया है।

आगे कहा कि देश में संसद भवन का निर्माण राष्ट्र गौरव का कार्य है, इस पर भी कांग्रेस संसद का विरोध कर रही है तो प्रदेश में विधानसभा भवन का निर्माण किसलिए करवा रही है। सर्व हित और सर्व समाज के लिये टीकाकरण नीति बनाया जाये लेकिन प्रदेश की  सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिये केवल मात्र जुटी है, उसे कभी प्रदेश के जनता की चिंता नहीं रही है।

शिवरतन शर्मा ने कहा कि शहरों से गांव स्तर पर कोरोना की भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है। उपचार के अभाव में लगातार लोगों की मौते हो रही हैं। प्रदेश की सरकार को जरा भी इसकी चिंता नहीं है, स्थिति कहीं और चिंताजनक न हो जाये इसकी चिंता करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ऑनलाईन शराब बेचना अधिक है। जनता की जरा भी चिंता होती तो शराब की जगह दवा सुलभ करने के दिशा में कार्य करती है। पूरे प्रदेश में इस कोरोना काल के बाद भी अवैध तरीके से शराब बिक रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के बजाये उसे प्रोत्सहित करने प्रदेश की सरकार जुटी है।

उक्त प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े एवं भाजयुमो जिलाअध्यक्ष सुनील यदु शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news