राजनांदगांव

जनता को गुमराह करने में माहिर है रमन- हेमा
13-May-2021 5:28 PM
जनता को गुमराह करने में माहिर है रमन- हेमा

विधायक नांदगांव के फिर रायपुर में डेरा क्यों?

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई।
प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं महापौर हेमा देशमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते कहा कि डॉ. रमन सिंह रायपुर में रहते हैं और दो घंटे के लिए राजनांदगांव के दौरे पर आते हैं।

 महापौर ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश का मुखिया रहते राजधानी रायपुर में डेरा डालने वाले रमन सिंह की पुरानी आदत आज भी नहीं गई है। राजनांदगांव का वर्तमान विधायक होने के नाते यहां रहे न कि माह में कभी-कभार राजनांदगांव में दो घंटे के लिए दौरे पर आएं।

ज्ञात हो कि डॉ. रमन सिंह ने नादगांव प्रवास के दौरान जारी बयान में कहा था कि कोरोना नीतियों पर सरकार की नाकामी से पूरे प्रदेश में बदतर हालत है, इसके लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया था।

महापौर देशमुख ने कहा कि जनता को गुमराह करना भाजपा नेताओं की फितरत रही है। डॉ. रमन सिंह को अब यह बात याद रखना चाहिए कि जनता को भोली-भाली समझकर गुमराह नहीं किया जा सकता, जनता को ये मालूम है कि देशभर में करोना से हाहाकार मचा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल के चुनाव में मस्त थे।=

 उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक प्रदेश का मुख्यमंत्री और राजनांदगांव का विधायक होने के बावजूद यहां के लिए उनका ऐसा कोई बड़ा योगदान नजर नहीं आता। उनके कार्यकाल में जो भी कार्य कराए गए, वे सभी आधे-अधूरे पड़े हैं, जिसे कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरा करा रही है। उनके द्वारा आनन-फानन में आधे-अधूरे निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर दिया गया। इसका बड़ा उदाहरण दिग्विजय स्टेडियम है। 

अधूरे स्टेडियम और अधूरे निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने वाले डॉ. रमन सिंह पहले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते रहेंगे। गौरव पथ में एजुकेशन हब, फरहद चौक में फ्लाई ओवर का अधूरा निर्माण कार्य उन्हीं की देन है। मेडिकल कॉलेज भी अधूरा न मेडिकल ईनंष्टुमेट और न डॉक्टर। नए बस स्टैंड के पास फुटओवर ब्रिज के निर्माण में करोड़ों का घोटाला सबको पता है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि कोरोना काल और लाकडाउन में भूपेश सरकार द्वारा आम जनता के लिए राशन वितरण की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं, इसलिए उन्हें चाहिए कि छत्तीसगढ़ के अलावा देश के भाजपा शासित राज्यों गुजरात उत्तर प्रदेश और हरियाणा और मध्यप्रदेश की बात भी करनी चाहिए। हाल ही में उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण से लोगों की हो रही बेतहाशा मौत के बावजूद योगी सरकार द्वारा शराब दुकानों को खोल दिया गया है। कोरोना संकट की घड़ी में पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना वृद्धि की जा रही है। 

कोरोना संकट के बीच दवाओं, यहां तक कि सेनेटाइजर जैसे चीज पर जीएसटी वसूला जा रहा है। इन मुद्दों पर डॉ. सिंह कुछ बोलते क्यों नहीं? क्योंकि वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और उन्हें इन मामले पर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news