रायपुर

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अम्बेडकर में नर्सों का सम्मान
13-May-2021 5:36 PM
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अम्बेडकर में नर्सों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। समाज में नर्सों के योगदान को चिन्हित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय की ओर से 76 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इनमें से 7 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना काल में अति उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान प्रदत्त किया गया। अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल से यह सम्मान समारोह ऑनलाइन जूम मीटिंग प्लेटफार्म पर तथा यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रसारित हुआ। ऑनलाइन कार्यक्रम होने के कारण अधिकांश नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग स्थानों से जुडक़र ऑनलाइन सम्मान ग्रहण किया।

अम्बेडकर अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल से समस्त नर्सिंग स्टॉफ को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने कहा कि दया व सेवा की प्रतिमूर्ति तथा द लेडी विद द लैंप के नाम से प्रसिद्ध फ्लोरेन्स नाइटिंगेल ने नर्सिंग सेवा की शुरुआत कर संपूर्ण विश्व के समक्ष मानवता की सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। निश्चित तौर पर उनके प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए यह खास दिन हम सभी के लिये बहुत मायने रखता है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनित जैन ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल  के  छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर  समस्त नर्सिंग स्टाफ को नर्स दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मानवता के प्रति उनकी सेवाओं के लिए हम आभारी हैं और सभी नर्सों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हैं।

सम्मान समारोह के संयोजक एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सिंह पटेल के अनुसार, विश्वव्यापी संकट कोरोना के समय उनके सराहनीय कार्य और अथक सेवाओं के लिए उनके समर्पण तथा कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने प्रत्येक परिस्थितियों में रोगी की देखभाल की। यही वजह है कि आज उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती दुर्गा दक्षिणी, सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती वेरोनिका पॉल, श्रीमती अभिलाषा गुजराती, श्रीमती ईवा माधुरी, टी. अश्लेशम और सिस्टर शीला जेम्स उपस्थित रहीं। ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रबंधन आई. टी. विशेषज्ञ निकुंज राठौर एवं सहयोगियों ने किया।

*इन्हें किया गया सम्मानित*

अति उत्कृष्ट सेवा के लिये उत्तरा ठाकुर, शिबू वेनु गोपाल, प्रतिभा नाग, अनामिका देवांगन, अमांदा कुजुर, शेफाली दास एवं अभिलाषा गुजराती सम्मानित हुईं। इनके साथ ही श्रीमती नमिता डेनियल, श्रीमती उर्मिला कुर्रे, दुर्गेश नंदिनी, मंजू आर्या, निशा बघेल, केशरी कौशल , सीता ठाकुर, भावना ध्रुव, गीतांजलि नायर, वीना एक्का, सुशीला भारती, कल्पना साहू, शांति लकड़ा, लक्ष्मी पटेल, दीपमाला कुर्रे, प्रीति खेस तथा नीता राठौर एवं अन्य को भी कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news