बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से तेंदूपत्ता खरीदी बंद, मौसम खुलने के बाद फिर होगा शुरू
13-May-2021 5:45 PM
 बेमौसम बारिश से तेंदूपत्ता खरीदी बंद, मौसम खुलने के बाद फिर होगा शुरू

समितियों में एक तिहाई से अधिक खरीदी पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 13 मई। बलौदाबाजार वन मण्डल के अंतर्गत कसडोल उपवनमण्डल के 4 परिक्षेत्रों तथा बलौदाबाजार के एक लवन परिक्षेत्र कुल 5 वनपरिक्षेत्रों के सभी 17 वन समितियों में तेंदूपत्ता खरीदी का काम शुरू हो गया था, किंतु बेमौसम बदली बारिश की वजह से खरीदी पर व्यवधान हो गया है। मौसम खुलने के बाद पुन: शुरू होने की बात कही गई है। समितियों में एक तिहाई से अधिक खरीदी पूर्ण हो चुकी है।

कसडोल उपवन मण्डल के 4 परिक्षेत्रों  बिलाईगढ़ के मनपसार धनसीर भटगांव तथा बिलाईगढ़ ,सोनाखान के नवागांव बोरसी, अर्जुनी के बानीखार थरगांव गनियारी सोनपुर तथा अर्जुनी एवम देवपुर परिक्षेत्र के देवपुर बया चांदन कुल 14 समितियों में तेंदूपत्ता खरीदी मई के पहले सप्ताह से ही खरीदी प्रारंभ हो गया था ।

इसी तरह बलौदाबाजार उपवनमण्डल के अंतर्गत कसडोल क्षेत्र स्थित बलदाकछार  परिक्षेत्र के वन समिति बलदाकछार मोहदा तथा सैहाभांठा इस तरह कुल 17 सभी समितियों में कहीं दो दिन तो कहीं तीन दिन खरीदी हुई थी कि सोमवार-मंगलवार को हुई अचानक बारिश जो पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया है खरीदी रोक दिया गया है ।

उपवन मण्डल अधिकारी कसडोल विनोद ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार 4 वनपरिक्षेत्रों में 17800 मानक बोरी के संग्रहन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार ए के व्यास उपवनमण्डल अधिकारी के अनुसार  बलदाकछार परिक्षेत्र के अंतर्गत 3 समितियों में खरीदी का लक्ष्य 3500 मानक बोरी रखा गया है। क्षेत्र में तेंदूपत्ता ब्यापक मात्रा में मौजूद है, जिससे लक्ष्य से अधिक मात्रा में खरीदी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । संग्राहक मजदूर परिवारों को घर बैठे काम मिलने से खुश हैं। इसके साथ ही 400 रुपये सैकड़ा अर्थात 4000 रुपये प्रति मानक बोरी मजदूरी मिलनें से खुश हैं ।

गौरतलब हो कि पूरे मई तथा जून के प्रथम सप्ताह तक संग्रहण का काम होता है। कुल मिलाकर निर्धारित लक्ष्य से एक तिहाई से खरीदी पूर्ण हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news