राजनांदगांव

बिहान समूह वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रही प्रेरित
13-May-2021 5:45 PM
बिहान समूह वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कर रही प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मई। खैरागढ़ जनपद पंचायत के बिहान योजना अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 के लिए जनजागरूकता हेतु ग्राम की दीवारों पर नारा लेखन कर जनसमुदाय को टीकाकरण लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग प्रकार के नारों के माध्यम से ग्रामीणों तक संदेश दिया जा रहा है। न डरे न डराए कोविड-19 का टीका जरूर लगाएं, यह संदेश दीवारों पर लिखकर टीका लगाकर कोरोना से सुरक्षित होने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है।

समूह की महिलाएं ग्रामीणों को टीका लगवाने घर-घर जाकर समझाने का भी कार्य कर रही है। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने 2 गज की दूरी बनाकर रहने एवं घर से निकलने पर हर वक्त मास्क लगाने नारा लेखन के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार या बदन दर्द होने पर तत्काल जांच कराने लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 18 से 44 वर्ष तक एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीका लगवाने प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही टीकाकरण के प्रति फैले भ्रांति को दूर करने प्रयास किया जा रहा है। इनके प्रयास से खैरागढ़ ग्रामीण क्षेत्र में आज तक अंत्योदय 337, बीपीएल के 489 एपीएल के 604 कार्डधारियों का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं 54 फंटलाईन वर्कर एवं 45 वर्ष आयु से अधिक के 37 हजार 385 को टीकाकृत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news