राजनांदगांव

लॉकडाउन से सकारात्मक परिणाम
13-May-2021 5:47 PM
लॉकडाउन से सकारात्मक परिणाम

राजनांदगांव, 13 मई। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते केस के दृष्टिगत जिले में लगाए गए लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। विगत सात दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस में लगातार कमी आई है। 4 मई को 617 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं पॉजिटिविटी दर 16.79 रही। वहीं 5 मई को 584 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 16.83 रही। 6 मई को 533 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 14.15 रही। 7 मई को 494 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 14.82 रही। 8 मई को 414 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 11.90 रही। 9 मई को 221 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 10.42 रही।  

तथा 10 मई को 307 कोरोना पॉजिटिव मरीज एवं पॉजिटिविटी दर 9.48 रही। वहीं मृत्यु दर में कमी आई है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) राष्ट्रीय मीडिया सेंटर  द्वारा भी यह माना गया है कि राजनांदगांव जिले में कोविड-19 के केस में कमी आई है। आगे भी हम सबको एहतियात बरतने की जरूरत है। सावधानी एवं सुरक्षा से ही कोरोना को हराया जा सकता है। गांव हो या शहर सभी जगह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क लगाने को आदत में शामिल करना होगा। भीड़ के स्थानों में जाने से बचना है। दो गज की दूरी का पालन एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के नियम को अपनाना पड़ेगा। इसके साथ ही नागरिकों को वैक्सीन लगवाना होगा और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है और लगातार सैम्पल लिए जा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है। डेडिकेडेट हॉस्पिटल पेंड्री का इलाज जारी है एवं कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 मरीजों को सेवाएं प्रदान की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news