बस्तर

जनप्रतिनिधि ने किया गांवों के जरूरतमंदों को राशन वितरित
13-May-2021 9:09 PM
जनप्रतिनिधि ने किया गांवों के जरूरतमंदों को राशन  वितरित

जगदलपुर, 13 मई । जनपद सदस्य नारायण बघेल ने बताया कि कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ रही है। संक्रमण रोकरने जिले में लॉकडाउन भी लगाया गया है जिसमें ग्रामीणों को राशन की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर विधायक लखेश्वर बघेल अपने क्षेत्र में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को कई कार्यकर्ताओं को  ग्रामीणों का हाल-चाल जानने के लिए उन्हें गांव -गांव भेजा गया तो वहीं दूसरी और गांव में बकावंड ब्लाक के पिठापुर, बजावण्ड व अन्य ग्रामों में खासकर कंटेंनमेंट जोन घोषित ग्रामों में खाद्य सामग्री भिजवाई । 

विधायक श्री बघेल ने कहा कि ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो, इसीलिए हर दिन राशन और अन्य सामान भेज रहे हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से करोना  पीडि़त परिवारों की जानकारी लेकर उनके परिवार की मदद भी कर रहे हैं ग्रामीणों को चावल दाल सोयाबीन की बड़ी के साथ अन्य सामान दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर बस्तर विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु निषाद, जनपद सदस्य नारायण बघेल, ब्लॉक महामंत्री मोहन जाली, वरिष्ठ कांग्रेसी दयाराम पुजारी, चंदू राम, संपत राम नाग उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news