गरियाबंद

कोरोना टीकाकरण कराने लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है
14-May-2021 8:39 AM
कोरोना टीकाकरण कराने लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 मई।
कोरोना महामारी चारों तरफ अपना पैर पसार चुकी है। शहर से लेकर गांव तक इसके प्रभाव में लोग आ रहे हैं। इस संक्रमण काल की भयावह स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना टीका करण का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं 18 प्लस आयु के सभी लोगों को जिसमें अंत्योदय, गरीबी रेखा कार्ड, फ्रंटलाइन वर्कर, बीपीएल, एपीएल गरीबी रेखा कार्ड का टीकाकरण कार्य कराने हेतु सरकार ने कमर कस ली है।

इस अवसर पर अभनपुर विकासखंड अनुभाग अधिकारी के दिशा निर्देशन में कोरोना टीकाकारण का कार्य भी चल रहा है, जिसमें विभिन्न प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, शासकीय आदर्श हरिहर स्कूल नवापारा में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसका दायित्व विकासखंड स्तर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल अपनी कर्तव्य को बखूबी करते हुए शिक्षक साथियों व कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण ड्यूटी पर लगाए हुए है। टीकाकरण में शिक्षा विभाग के साथ-साथ, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्य में लगे हैं।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने विभिन्न संगठनों व शिक्षक साथियों को भी अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्य और तेजी से लाया जाए और लोगों को अधिक से अधिक कम समय में टीकाकरण का लाभ पहुंचाया जाए। शासकीय आदर्श हरिहर स्कूल नवापारा में अब तक शासन की योजना के मुताबिक 18 प्लस से अधिक आयु में टीकाकरण प्रतिदिन 281 की हिसाब से 700 से अधिक लोगों को टीकाकरण इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। इस टीकाकरण अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है। 

अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पाली के अनुसार कार्य कराया जा रहा है ताकि शिक्षकों को भी राहत मिल सके। उक्त जानकारी शिक्षक राकेश सोनबरसा ने दी है। इस टीकाकरण अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के साथ नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news