सरगुजा

खाद्यमंत्री की पहल पर क्वारंटीन सेंटर्स के लिए 249 क्विंटल चावल आबंटित
14-May-2021 8:55 AM
खाद्यमंत्री की पहल पर क्वारंटीन सेंटर्स के लिए 249 क्विंटल चावल आबंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 मई।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटर्स के लिये चावल का आवंटन किया गया है। इसका वितरण प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित क्वारंटाइन केंद्रों में किया जा रहा है। मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त खाद्यान्न का आवंटन दौरान राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से करने के निर्देश दिये। इस खाद्यान्न का इस्तेमाल प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित क्वारंटाइन केंद्रों मे स्वास्थ्य लाभ ले रही गरीब ज़रूरतमंदों के भोजन के लिए किया जाएगा। गौरतलब है कि आज समीक्षा बैठक में अधिकारियों से वस्तुस्थिति जानने के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने उपरोक्त निर्देश दिया। साथ ही साथ खाद्य संचालनालय ने उपरोक्त निर्देश के अनुरूप 249 क्विंटल चावल का आबंटन प्रदेश के विभिन्न जिलों को जारी किया गया है।

मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशानुसार खाद्य संचालनाय से आदेश निकाला गया है कि उपरोक्त आवंटन का इस्तेमाल गरीब ज़रूरतमंदों के लिये ही किया जाए। आवंटन में पारदर्शिता हो और चावल के इस्तेमाल का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कोरोनाकाल में हर पहलू से लोगों को मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपने प्रभार जिलों और निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए  लगातार चिकित्सा उपकरण भी भिजवाए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news