बिलासपुर

बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन, बाजार बंद रहेंगे, कॉलोनियों की दुकानें खुलेंगीं
14-May-2021 3:57 PM
बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन, बाजार बंद रहेंगे, कॉलोनियों की दुकानें खुलेंगीं

   कृषि, इलेक्ट्रिकल, रिपेयरिंग शॉप, मिस्त्री को भी शाम 4 बजे तक व्यवसाय की अनुमति   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 14 मई।
जिले में लॉकडाउन की अवधि 24  मई तक प्रभावी कर दिया गया है। इस बार गली मोहल्लों की किराना दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है पर स्थायी बाजार की दुकानों को नहीं खोला जा सकेगा। जरूरत की दुकानों व रिपेयरिंग शॉप को भी शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

जिला प्रशासन द्वारा आज दोपहर जारी आदेश में कहा गया है कोरोना महामारी से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के बाद नये संक्रमण की संख्या में कमी आई है पर इससे होने वाली मौतें अब भी चिंताजनक है। संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिये लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की आवश्यकता है। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बीते 14 अप्रैल से जिले में लॉकडाउन लागू है। पहले इसे 21 अप्रैल तक फिर 26 अप्रैल और उसके बाद 16 मई की आधी रात तक लागू किया गया। इस बार भी पेट्रोल पंप, अस्पतालों, मेडिकल दुकानों, क्लीनिक, पशु चिकित्सालय व गैस एजेंसियों को पहले की तरह खुला रखने की अनुमति दी गई है। साथ ही सभी प्रकार की थोक व फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं की माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गोडाउन और मंडियों में लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति सुबह 4 बजे से 10 बजे तक दी गई है जो अभी सुबह 7 बजे तक थी। फल सब्जी होम डिलीवरी दोपहर 2 बजे तक मिनी ट्रक और अन्य के माध्यम से की जा सकेगी। मोहल्लों, कॉलोनियों में स्थित एकल किराना दुकानों को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन स्थापित बाजार, शॉपिंग मॉल में दुकानें नहीं खोली जा सकेगी। ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से सुबह 6  बजे से रात्रि 9  बजे तक रेस्टोरेंट और होटल होम डिलीवरी कर सकेंगे। इन हाउस डाइनिंग और टेक अवे अभी भी प्रतिबंधित रखा गया है। 

वाहन मरम्मत, पंचर सुधार, ऑटो पार्ट्स, स्टेशनरी, लॉन्ड्री सर्विस, आटा चक्की, चश्मा दुकान, निर्माण सामग्री की दुकानें, रिपेयरिंग की दुकाने, पेट शॉप, एक्वेरियम, कृषि व कृषि उपकरणों से संबंधित दुकानें तथा कृषि की रिपेयरिंग शॉप शाम 6 बजे तक संचालित की जा सकेंगी। वाहन की बिक्री के लिए शो रूम नहीं खुलेंगे लेकिन रिपेयरिंग वर्कशॉप खोले जा सकेंगे। दूध का वितरण भी दूध पार्लर से अब सुबह 7 बजे से अब सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा। शाम का समय यथावत 5 बजे से शाम 6.30 तक रखा गया। है एयर कंडीशनर, कूलर फिटिंग की होम सर्विस देने की अनुमति दी गई है। शाम 4 बजे तक इनकी होम डिलिवरी की जा सकेगी। प्लम्बर और इलेक्ट्रिशय को भी इस अवधि में होम सर्विस की सुविधा दी गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news