रायपुर

वर्चुअल ओपीडी से 102 मरीज लाभान्वित
14-May-2021 5:33 PM
वर्चुअल ओपीडी से 102 मरीज लाभान्वित

स्मार्टफोन नहीं है तो सामान्य फोन से भी ले सकते हैं परामर्श

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के टेलीकंसल्टेशन सेवा के अंतर्गत संचालित वर्चुअल ओपीडी का लाभ अब तक 102 मरीजों को मिल चुका है। इस ओपीडी में पुराने मरीज भी सुविधानुसार फॉलोअप के लिए लगातार जुड़ रहे हैं। वर्चुअल ओपीडी में मरीजों को घर बैठे ही विषेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श की सुविधा प्राप्त हो रही है।  वर्चुअल ओपीडी में वीडियो कॉल से परामर्श प्राप्त करने के लिये लिंक से जुड़ सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन अथवा इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वे टेलीमेडिसीन सेवा के दूरभाष क्रमांक 07712890079 पर निर्धारित समय सुबह 10.30 से 11.30 के बीच फोन करके विशेषज्ञों की सलाह प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रतिदिन वर्चुअल ओपीडी में मरीजों को चिकित्सा सलाह देने वाली मेडिसीन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. डी. पी. लकड़ा के अनुसार यहां पर सभी प्रकार के रोगियों को बीमारी के अनुसार परामर्श  देने के लिये विशेषज्ञ मौजूद रहते हैं।

रोगी बिना किसी संकोच के अपने मोबाइल के माध्यम से जुडक़र स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

विदित हो कि कोरोना काल में चिकित्सा सुविधा को सर्व-सुलभ बनाने के उद्देश्य से अम्बेडकर अस्पताल द्वारा 5 मई 2021 से वर्चुअल ओपीडी सेवा के जरिये नई पहल की गई है। इस ओपीडी में राजधानी समेत दूर-दराज के मरीज चिकित्सा विशेषज्ञों से स्मार्टफोन एवं टेलीफोन के जरिये सीधे परामर्श प्राप्त कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news