रायपुर

प्रदेश में 44 लाख से अधिक पंजीकृत किसान, पर 26 लाख को ही मिली केन्द्र की सम्मान निधि
14-May-2021 5:34 PM
प्रदेश में 44 लाख से अधिक पंजीकृत किसान, पर 26 लाख को ही मिली केन्द्र की सम्मान निधि

सवा पांच सौ करोड़ की राशि खाते में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। प्रदेश के 44 लाख से अधिक पंजीकृत किसान हैं, लेकिन इनमें से 26 लाख किसानों को ही किसान सम्मान निधि की राशि उनके खातों में अंतरित की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किश्त जारी करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल बैठक में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। प्रदेश के किसानों को पांच सौ करोड़ से अधिक की राशि उनके खाते में अंतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वर्चुअल बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री और सभी राज्यों के कृषि मंत्री भी जुड़े थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2018 से शुरू किया गया था। इसमें किसान को सालाना 6 हजार रूपये, दो-दो हजार की तीन किश्तों में प्रदान किया जाता था।

योजना से सभी वर्ग और श्रेणी के किसानों को लाभान्वित करने का प्रावधान है। प्रदेश में 44 लाख 24 हजार किसान हैं, जिसमें से 35 लाख 49 हजार 643 कृषकों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत किसानों में 2 लाख 32 हजार 160 वनाधिकार पट्टाधारी कृषक सम्मिलित है। प्रदेश में शेष 8 लाख 74 हजार कृषकों में से पात्र कृषकों का चिन्हांकन एवं पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। राज्य में कुल 31 लाख 51 हजार 778 कृषकों को सात किश्तों में अब तक 2 हजार 781 करोड़ रूपये कृषकों के खाते में अंतरित किया गया है।

प्रदेश के कृषकों को आठवीं किश्त के रूप में आज 26 लाख 206 कृषकों को 5 सौ 20 करोड़ रूपये कृषकों के खातें में अंतरित किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मांग की गई है कि पोर्टल में कृषकों का स्वपंजीयन का कार्य वर्तमान में स्थगित है, जिसे फिर से शुरू किया जाना उचित होगा। पंजीकृत कृषकों का पीएम किसान पोर्टल में रिकार्ड अपडेशन और सत्यापन की प्रक्रिया मे विलंब होता है, इसके लिए एक निश्चित समय-सीमा में निर्धारित किया जाना उपयुक्त होगा। ताकि सभी किसानों को सम्मान निधि की राशि मिल पाए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news