बलौदा बाजार

नशीली दवाईयों के साथ 3 गिरफ्तार
14-May-2021 5:43 PM
नशीली दवाईयों के साथ 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 मई।
पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग 9000 रूपए की प्रतिबंधित दवा जब्त की है। तीनों आरोपी बलौदा बाजार रामसागर पारा व भैसापसरा के निवासी हैं। नशीली दवाइयों को कम रेट में लाकर 5 गुना अधिक दाम पर बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबीर ने सूचना दी कि शहर के राम सागर तालाब मंदिर के पास गोविंद सिंह चौहान (32) राम सागर तालाब ब बाजार,  शैलेंद्र डोंगरे ( 30)  भैसापसरा बलौदाबाजार, गणेश कुमार यादव (25) राम सागर तालाब पास बलौदाबाजार  भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को अवैध रूप से बिक्री करने लेकर आये है और उसे बेचने के लिए अपने पास रखे व ग्राहकों की तलाश कर रहे है।

सूचना पर औषधि निरीक्षक किशोर ठाकुर को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर मौके पर तीन व्यक्तियों गोविंद सिंह चौहान, शैलेंद्र डोंगरे, गणेश कुमार यादव को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 9000 रूपए की नशीली दवाईयां बरामद कर जब्त किया गया।  आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, उपनिरीक्षक भीम सोम,प्रआर. मोह. अरशद खान , आरक्षक बलराम निराला ,आरक्षक राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी, हेमंत बंजारे, भागीरथी ढीढी , सूरज बंजारे , विवेक सिंह शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news