बालोद

कोरोना सेंटर में मरीजों से अनिला ने की चर्चा और फल बांटे
14-May-2021 6:00 PM
कोरोना सेंटर में मरीजों से अनिला ने की चर्चा और फल बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता     
दल्लीराजहरा, 14 मई। 
महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने दल्लीराजहरा के आंकसीजन युक्त कोविड सेंटर, खेल परिसर स्थित कोविड सेंटर, कोविड जांच सेंटर एवं वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच कर वहां का जायजा लिया, भर्ती मरीजों व अधिकारियों से चर्चा की।

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर प्रदेश की मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला भेंडिया नें नगर के ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर एवं खेल परिसर में संचालित कोविड सेंटर में पहुंच कर उन्होंने वहां का जायजा लिया। कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से उनका हाल चाल जाना, उनसें दवाओं, देखरेख, भोजन व अन्य तमाम सुविधाओं से संबंध में जानकारी ली और मरीजों को फल वितरीत किया गया एवं जल्द ही उनके स्वास्थ्य होनें की कामना की गई।  मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर आज सभी लोग भयभीत हो गए है, लोग एक दुसरे के पास आनें से डर रहे हैं। ऐसे समय में हमारे नगर, प्रदेश व देश की नर्से दिन रात कोरोना मरीजों की सेवा में लगी हुई हैं, ताकि वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य होकर अपने अपने घर जाएं। नर्सों का यह कार्य और इस महामारी में उनका अतुलनीय कार्य सराहनीय है और हम उन्हें सैलूट  करते हैं। उन्होंने नगर के दोनों कोविड सेंटर की नर्सों को फल वितरित किया। वहीं उन्होंने कोविड जांच केंद्र व वैकसीनेशन सेंटर पहुंच कर वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात की।

और उनका कुशलक्षेम पुछा। उन्होंने लोगों से वैकसीन लगवानें की अपील की ताकि हम सभी सुरक्षित रह सकें।
इस दौरान एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, बीएमओ विजय कुमार ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री काशी राम निषाद, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, पार्षद स्वप्निल तिवारी, पारितोष हंसपाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news