रायपुर

व्यापारी संगठनों की प्रशासन से लॉकडाउन पर चर्चा
14-May-2021 6:30 PM
व्यापारी संगठनों की प्रशासन से लॉकडाउन पर चर्चा

6 से 6 अनुमति का आग्रह

रायपुर, 14 मई। लॉकडाउन के चलते सभी व्यापारों को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने के आग्रह को लेकर अलग-अलग व्यापारी संगठनों ने एडीएम श्री साहू, एसडीएम प्रणव सिंह, नगर निगम से श्री भट्टाचार्य, एडिशनल एसपी श्री पाटले एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। 

मालवीय रोड व्यापारी एसोसिएशन के राजेश वासवानी ने बताया कि पिछले 35 दिनों से करोना के महामारी के कारण प्रदेश को लाकडाउन किया गया है एवं पूर्ण रूप से व्यवसाय को बंद रखा गया। आवश्यक वस्तुओं पर भी लिमिटेड जगह को छोडक़र संपूर्ण रुप से कारोबार बंद है। 

श्री वासवानी ने बताया कि 16 तारीख तक प्रदेश कंटेंटमेंन जोन बनाया गया है  एवं 17 से कैसे आगे की स्थिति पर कार्य हो, इस पर सभी व्यापार के प्रमुख लोगों को बुलाकर विचार विमर्श किया गया। सोमवार से समस्त व्यवसायों को खोला जाए व समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक किया जाए।  शनिवार-रविवार को पूर्ण रुप से बंद रखा जाए। 

श्री वासवानी ने बताया कि मालवीय रोड व्यापारी संघ से राजेश वासवानी, राकेश अग्रवाल, बंजारी रोड व्यापारी संघ से लालचंद गुरबाणी, विनोद साहू,एमजी रोड व्यापारी संघ से अरविंद जैन, सदर बाजार व्यापारी संघ से हरख मालू, संजय कानूगा, कपड़ा मार्केट पंडरी से चंद्र विधानी, जयचंद नावनी, पगारिया कामप्लेक्स रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश टक्कर , गोलबाज़ार व्यापारी संघ से सतीश जैन, रवि भवन व्यापारी संघ से जय नवनी, हीरा मखीजा, लालगंगा शॉपिंग मॉल से संतोष परप्यानी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news