रायपुर

पीयूष गोयल, मुख्यमंत्रियों से ई-कॉमर्स गैरजरूरी बिक्री रोक की कैट ने मांग
14-May-2021 6:31 PM
पीयूष गोयल, मुख्यमंत्रियों से ई-कॉमर्स गैरजरूरी बिक्री रोक की कैट ने मांग

रायपुर, 14 मई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोशी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पत्र भेजकर आग्रह किया।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान कोरोना संकट काल में भी अनेक ई कॉमर्स कंपनियां अपनी आदत के मुताबिक विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए गैर जरूरी सामान की बिक्री करते हुए उन्हें वितरित कर रही हैं। लॉकडाउन का एकमात्र उद्देश्य लोगों के बीच सामाजिक एवं शारीरिक दूरी रख कर कोरोना वायरस को और अधिक फैलने से रोकना है और इसीलिए गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री न हो इसके लिए ऐसे सभी राज्यों में दुकानों को बंद करने का आदेश देना तथा ई कॉमर्स के माध्यम से भी इन वस्तुओं की बिक्रीको रोकना कोविड दिशानिर्देशों में शामिल है।

श्री पारवानी ने बताया कि राज्य सरकार के हर आदेश को मानते हुए राज्य में व्यापारिक समुदाय ने अपनी दुकानें और मार्केटों को बंद रखा हुआ है जबकि ऐसा करने पर उन्हें बड़े व्यापार का नुक्सान हो रहा है। भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि  राज्य में कोरोना के प्रकोप से उत्पन्न विनाशकारी आपदा को कम करने के लिए और इस कठिन समय में छत्तीसगढ़ के नागरिकों की रक्षा के लिए आपके नेतृत्व में किए गए उपायों एवं राज्य में गैर जरूरी वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news