महासमुन्द

महासमुंद की बैंक शाखाओं को रायपुर रीजन से संबद्ध करने की मांग
14-May-2021 6:48 PM
महासमुंद की बैंक शाखाओं को रायपुर रीजन से संबद्ध करने की मांग

सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 मई।
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना के आधार पर एसबीआई के शाखा पुनर्गठन करने की मांग करते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। उसमें बिलासपुर के बजाए महासमुंद की बैंक शाखाओं को रायपुर रीजन से संबद्ध करने की मांग उन्होंने की है। 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि शाखा पुनर्गठन के दौरान छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना का विशेष ध्यान रखा जाए। नए प्रस्ताव में महासमुंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार और कवर्धा को बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध किया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने यह प्रस्ताव फाइनेसियल इन्क्लूडन एंड माइक्रो मार्केट एफआईएमएम को समाप्त करने के बाद तैयार किया है। एफआईएमएम वर्टिकल की स्थापना के पीछे बैंक का उद्देश्य ग्रामीण और अद्र्ध शहरी क्षेत्रों में मौजूद छोटे.छोटे कारोबार को बढ़ावा देने और ग्राहको को बेहतर और सुगम सुविधा उपलब्ध कराना था। इस वर्टिकल में अभी महासमुंद जिले की शाखाएं रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से काम कर रही हैं।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने पत्र के माध्यम से बताया है कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना के आधार पर बिलासपुर से महासमुंद की दूरी 110, बेमेतरा से 90 और बलौदाबाजार से 140 किमी है। वहीं महासमुंद से रायपुर की दूरी 55 किमी, बेमेतरा की दूरी 60 किमी और बलौदाबाजार की दूरी 81 किमी है। श्रीसाहू का मानना है कि क्षेत्रीय कार्यालय की दूरी कम होने से बैंक शाखाओं के नियंत्रण और व्यापारिक गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी। 

सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा और क्षेत्रीय कार्यालय पुनर्गठन में लोक हित को ध्यान में रखते हुए महासमुंद, बलौदाबाजार और बेमेतरा को रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध रखा जाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news