गरियाबंद

ग्रामीण संवाददाताओं को भी मिले शासकीय योजना का लाभ - रूपसिंग
14-May-2021 6:51 PM
ग्रामीण संवाददाताओं को भी मिले  शासकीय योजना का लाभ - रूपसिंग

राजिम, 14 मई। सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण/स्थानीय पत्रकारों को भी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। 

श्री साहू ने पत्र में मांग किया है कि जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से सभी की सूची बनाकर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला एवं विकास खंड स्तर पर पत्रकारों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में शामिल किए जाने साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों एवं कोरोना पीडि़त होने पर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के साथ उचित उपचार की व्यवस्था करने एवं गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आबंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग किया है। श्री साहू ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस महामारी छत्तीसगढ़ प्रदेश में कहर बरपा रहे है। जिसमें कोरोना योद्धाओं के रूप में लगे पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट व सोशल मीडिया के साथी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। हम सब को सुरक्षित करने मे व बीमारी से निजात पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। 

प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से पत्रकारों के हित में निर्णय लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करें। कोरोना महामारी में दायित्व निभाते जिन पत्रकारों ने अपनी जान गवाई हैं। उनके परिजनों को राज्य सरकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा देना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news