दुर्ग

नर्स बहनें अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी -हर्षा चन्द्राकर
14-May-2021 6:55 PM
नर्स बहनें अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी -हर्षा चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता     
उतई, 14 मई।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर भाजपा नेत्री एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने अपने गृह ग्राम तर्रा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर केंद्र प्रमुख उषा जैन का सम्मान किया, साथ ही उपस्थित दो मितानिनों पूर्णिमा ठाकुर और मालती सार्वे का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्सों के काम को समझना, समाज में अधिक लोगों को इस पेशे के लिए प्रोत्साहित करना और सम्मान देना इस दिन का मुख्य उद्देश्य है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी होती हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की देखभाल करती हैं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहीं हमारी नर्स बहनों के त्याग व समर्पण की भावना को सादर नमन। यहां की हमारी बहन उषा जैन, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एव मितानिन बहने बिना किसी डर एवं झिझक के लगातार अपनी सेवाएं दे रही है। इनकी जितनी भी तारीफ किया जाय कम है।

इस अवसर पर लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल पाटन, प्रकाश चंद्राकर अध्यक्ष जिला सहकारी संघ दुर्ग, खिलावन चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, सोनू चंद्राकर सरपंच तर्रा, रज्जु सोनी, कमलेश चन्द्राकर, लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, ओमन चंद्राकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news